प्रधानमंत्री रोजगार योजना की नियमावली,योग्यता, आवश्यक दस्तावेज,सम्भावित उद्यमों की सूची-1.उघोग क्षेत्र, 2.व्यापार क्षेत्र, 3.सेवा क्षेत्र
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना में अब आठवां दर्जा उत्तीर्ण युवकों को भी ऋण लेने की छूट होगी. पहले इसमें न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की सीमा हाई स्कूल पास या फेल की स्कीम में अब आठवां पास युवकों को भी प्रधानमंत्री रोजगार योजना शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों के लिए लोन (ऋण) शामिल किया गया है . इस स्कीम में पहले व्यक्तिगत आधार पर एक लाख रुपये और भागीदारी वाली परियोजनाओं के लिए 5 लाख रुपये के ऋणों का प्रावधान था . लेकिन अब व्यापारिक कारोबार के लिए एक लाख रुपये, अन्य गतिविधियों के लिए दो लाख रुपये और दो या दो से अधिक योग्य लोगों की परियोजनाओं के लिए दस लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक के ऋण लिए जा सकेंगे.
- आज हम इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री रोजगार योजना शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों के लिए लोन (ऋण) योजना के बारे में विस्तार चर्चा करेगें. इस योजना की पूरी जानकारी हम आपको उपलब्ध करायेंगे. यह योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री का इस योजना के द्वारा देश के हर युवक को आत्मनिर्भर बनाने का सपना है. देश के प्रधानमंत्री का कहना है देश का प्रत्येक युवा रोजगार लेने वाला नहीं रोजगार देने वाला बने.
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना आवेदन,प्रधानमंत्री बेरोजगार लोन , रोजगार योजना,प्रधानमंत्री रोजगार योजना,
पारिवारिक आय के मानक में भी रियायत देते हुए यह प्रावधान किया गया है कि अब योजना के लाभार्थी, उसकी पत्नी और परिवार की आय 40,000 रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आय सीमा के साथ परियोजना लागत 15 फीसदी कर दी गयी है.जबकि मार्जिन मनी के मामले में 5 फीसदी की सीमा बदल कर बैंकों को यह छूट दी गयी है कि वे परियोजना लागत के 5 से 12 फीसदी तक मार्जिन मनी ले सकेंगे.
प्रधानमंत्री रोजगार योजना की नियमावली
शिक्षित बेरोजगार पुरुषों महिलाओं को रोजगार हेतु दो लाख रुपये लोन नीचे दिये परियोजनाओं के आधार पर किसी एक परियोजना के लिए ले सकते है . फार्म महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र में जमा कर सकते है अथवा ऑनलाइन भी फार्म जमा कर सकते है.
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए योग्यता –
आठवां पास, हाई स्कूल पास या फेल इण्टर/खातक/ आई०टी०आई०/डिप्लोमा/ इंजी०/ डिग्री इंजीनियरिंग या अन्य कोई तकनीकी शैक्षिक योग्यता वालों के लिए है . मूल लागत में 15 प्रतिशत अनूदान है और 5 प्रतिशत से 12.5 प्रतिशत धनराशि अभ्यर्थी को मार्जिन मनी के रूप में अपने पास से लगानी है . इस योजना में 22.5 प्रतिशत अनु० जनजाति तथा 27 प्रतिशत पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है . सब्सिडी और मार्जिन मनी परियोजना लागत की 20 फीसदी है .
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
1. आयु प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति.
2 शैक्षिक योग्यता तकनीकी योग्यता की सत्यापित प्रतियां भेजें.
3. राशन कार्ड अथवा कोई निवास प्रमाण पत्र जो तीन वर्ष पुराना हो .
4. प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी समिट करनी पड़ती हैं.
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत विभिन्न सम्भावित उद्यमों की सूची
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत उद्यमों के अनुसार श्रेणी निर्धारित की गयी है . जिनमें उद्योग, व्यापार और सेवा क्षेत्र में लगभग 150 से भी ज्यादा उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा ऋण (लोन) प्रदान किया जाता है.
उघोग क्षेत्र
- आरा मशीन / यन्त्र से लकड़ो चीरने का कारखाना, 2. बेसन मिल/आटा चक्की / मसाला चक्की, 3. तेल घानी, 4. कूलर बाड़ी लगाना/लोहे का समान/कृषि उपकरण/तार की मशीन/बर्तन पालिश /रोलिंग शटर, 5. ‘लास्टिक वस्तुएं/रवड़ उत्पादन/बाबिन कारखाना, कूलर हैंडिल/फोटोफ्रेम, 6. जूते बनाना/चमड़े की वस्तुएं/शीट कवर, 7. गारनेंट/हैण्डलूम/खिलौने बनाना/हस्तकला, कपड़े की छपाई /साड़ी फाल बनाना/होजरी धागे, 8. मोमबत्ती/चाक/बालपेन/अगरवत्ती, 9. पावर प्रेस/लेथ, 10. लकड़ी की वस्तुएं/फर्नीचर, 11. कागज उत्पादन/थैला/ छपाई कारखाना / कार्ड के बक्से, 12. चूने की भट्ठी/ लकड़ा का कोयला बनाना. 13. काँच का कार्य/चश्मे का लेंस, 14. बिजली की वस्तुएं/स्विच बोर्ड, 15. रसायन/सावुन/ डिटर्जेन्ट/ग्रीस बनाना, 16. ऑटो पार्ट्स/स्प्रिंग बनाना/इन्जेक्शन की सुई, 17. डेरी उत्पादन/मिल्क/ क्रीम/घी/ बेकरी/सोडावाटर/रवीलमुरमुरा/ आइसकैन्डी, 13 फोटो लैब, 19. कागज के कप और प्लेट, 20. रेक्सीन फोम / चमड़े के कवर और बैग, 21. . स्पोट्स जाल, 22. बैडमिन्टन की शटल काक, 23. सर्जिकल बैंडज्, 24. बुटीक छपाई, 25. पेटीकोट, 26. सूती मोजे, 27. बनियान, 28. होल्डाल, 29. हड्डी का चूरा, 30. चमड़े की बेल्ट, 31. टाई, 32. पेन्ट ब्रश, 33. सीमेंट जाली, 34. लेंस ग्राइडिंग, 35. नेप्थलीन, 36. टोमेटो कैचप, 37. फिनायल, 38. रबर के दस्ताने, 39. लोहें की चारपाई, 40. गोवर गैस प्लान्ट, 41. ट्यूब लाइट की पट्टो, 42. ट्रांसफारमर/रेडियों / टेलीविजन, 43. वैकेलाइट के सामान, 44. अगरबत्ती उद्योग, 45. रसायन उद्योग, 46. ट्रक बॉडी बनाना, 47. ईट. उद्योग, 48. कुम्हार उद्योग, 49. फाउन्टेन और बाल प्वाइन्ट पेन. 50. कारपेट, 51. ब्रास वस्तुए. 52. नमकीन, 53. बांस के सामान, 54. आभूषण, 55. इलेक्ट्रानिक्स उद्योग, 56. इंजीनियरिंग कार्यशाला. 57. बुक बाइन्डिंग, 58. सूती थैले, 59. प्लास्टर ऑफ पेरिस, 60. टी०वी० एन्टीना, 67 खाली वीडियो कैसेट, 62. कैसेट :रेकार्डिंग, 63. प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड, 64. छोटे वाले बल्ब, 65. सजावटी बल्ब, 66. ट्यूबलाइट, 67. नाइट लैम्प, 68.जी०आई० वाशर, 69. पावरलूम का कपड़ा, 70. डी०बी० रूम कूलर स्डैण्ड/ट्राली, 71. प्रेसर स्टोक, 72. स्क्रू ड्राइवर, 73. हाथ ठेला, 74. एल्यूमिनियम हैंगर, 75. बैलगाड़ी के पहिये .
व्यापार क्षेत्र
- आयुर्वेदिक / होम्योपैथिक दवाखाना, 77. साइकिल मरम्मत की दुकान, 78. लाख के सामान, 79. चश्मे की दुकान, 80. गल्ला व्यापार, 81. जरी का सामान, 82. रंगाई और छपाई की दुकान, 83. किताब की दुकान, 84. कोल्ड ड्रिंक की दुकान, 85. फलों के जूस की दुकान, 86. तेल की दुकान, 87. मिट्टी के तेल की दुकान, 88. मिट्टी के बर्तन की दुकान, 89. बीज भण्डार की दुकान, 90. स्कूटर पार्ट्स की दुकान, 91. पतंग डोरी की दुकान, 02. चूने की पुताई की दुकान, 93. खेल-कूद के सामान की दुकान, 94. साइकिल की दुकान, 95. स्टील के बर्तन की दुकान, 96. पान मसाला और चाय कॉफी की दुकान, 97. विज्ञान के उपकरण की दुकान, 98. टेन्ट हाउस की दुकान, 99. वर्तनों की दुकान, 100. गर्म कपड़ों की दुकान, 101. परचून / किराने की दुकान, 102. कपड़े की दुकान/ कटपीस गारमेन्ट्स/ काटन फैब्रिन्स, 103. बिजली के सामान की दुकान, 104. स्टेशनरी स्टोर, 105. हार्डवेयर की दुकान/लोहे की वस्तु/ पाइप फिटिंग, भवन निर्माण सामग्री/ सिनेटरी फिटिंग स्टोर, 107. फल और सब्जी की दुकान, 108. कन्फेक्सरी की दुकान, 109. लकड़ी के फर्नीचर/ बोर्ड/लकड़ी दुकान, 110. ऑटो पार्ट्स डीलर, 111. जनरल स्टोर, 112. जूते की दुकान, 113. फोटो स्टूडियो, 114. खाघ व्यापार, 115. जूट बैक की दुकान, 116. सिगरेट/पान/ बीड़ी की दुकान .
सेवा क्षेत्र (सर्विस/रिपेरिंग)
- ऑटो रिक्शा/ रिक्शा सर्विसिंग, 118. टी०वी०/ रेडियो/बिजली मरम्मत/ कैसेट रिकार्डिंग, 119. फोटो स्टेट/ जीराक्स/ टाइपिंग, 120. ड्राई क्लीनर्स/ रफूगर, 121. हेयर ड्रेसर/ ब्यूटी पार्लर, 122. टायर ट्यूब रिपेरिगं/ एयर कम्प्रेशर, 123. लेथ मशीन, 124. आटो/ साइकिल/ बैटरी और वेल्डिंग मरम्मत, 125. बिजली उपकरण/मोटर वाइडिंग/कूलर मरम्मत, 126. दवा की दुकान, 127. सर्विस स्टेशन/ डीजल पम्प टेस्टिंग, 128. घड़ी मरम्मत, 129. बक्से का कार्य, 130. वीडियो सेन्टर, 131. बैटरी चार्जिंग, 132. टाइप की दुकान, 133. स्कूटर मरम्मत, 134. साइन बोर्ड पर पेन्टिंग करना, 135. फर्नीचर की मरम्मत करना, 136. इलेक्ट्रोप्लेटिंग करना, 137. सिलाई मशीन की मरम्मत करना .
बिना कमीशन लोन नहीं मिल सका। Pahle bank mein setting fir आबेदन
आपकी बात भी सही है कई बार बैक अधिकारी और जिला उद्योग केन्द्र के कर्मचारी अपने कमीशन की बात करते है . इसके लिए कृपया उच्च अधिकारियों से इनकी शिकायत कर सकते है. जिसके बाद कई अधिकारी,कर्मचारी पर कार्यवाही भी हो चुकी है.