मनरेगा सरकारी मजदूरी रेट कितना है 2024,Government NREGA Wage Rate 2024, NREGA Report

मनरेगा सरकारी मजदूरी रेट कितना है 2024: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजनामनरेगाके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले जॉब कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है.जिसका पैसा जॉब कार्ड धारकों के बैंक खाते में सीधा भेजा जाता है,परंतु अधिकांश लोगों को मनरेगा मजदूरी के सरकारी रेट कितना है यह पता ही नहीं है. जिसमें पेमेंट लिस्ट की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते हैं और उनके साथ धोखा किया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया है कि अधिकांश लोग जिनके जॉब कार्ड हैं.वह वास्तव में मजदूरी करने नहीं जाते जबकि उनके कार्ड पर जो लोग मजदूरी करने जाते हैं.उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया जाता है.यदि ऐसे ही समस्या से आप भी परेशान हैं यदि आप भी अपने राज्य की मनरेगा सरकारी मजदूरी रेट कितना है. यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. हमें विश्वास है कि आप इस आर्टिकल के अंत तक पूरी जानकारी प्राप्त कर लेंगे और अपने अधिकार का पैसा अपनी ग्राम पंचायत से ले सकेंगे.

मनरेगा MGNREGA के तहत कौन कौन से कार्य किए जाते हैं-

MGNREGA अंतर्गत आवास निर्माण का कार्य सिंचाई से संबंधित कार्य, सड़क निर्माण, वृक्षारोपण का कार्य, जल संरक्षण का कार्य,जो की ग्राम पंचायत स्तर के होते हैं. वे सभी काम महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत किए जाते हैं.

ग्राम पंचायत एवं जनपद स्तर पर चकबंदी का कार्य और बागवानी का कार्य भी मनरेगा के अंतर्गत ही आता है.

मनरेगा के अंतर्गत प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है.

मनरेगा MGNREGA के लाभ-

मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन की रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है.

मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले जॉब कार्ड धारकों को उनके निवास स्थान के 5 किलोमीटर के दायरे में काम दिया जाता है.

मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को उनके बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाता है.

विशेष परिस्थिति मे नगद भुगतान की भी व्यवस्था की गई है.

मनरेगा के अंतर्गत काम के लिए आवेदन करने वाले को आवेदन के 15 कार्य दिवस के अंदर कार्य प्रदान किया जाता है.

मनरेगा के अंतर्गत आवेदन करता को यदि 15 दिन के अंतर्गत कार्य नहीं दिया जाता है.तो राज्य सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है.

यदि आप महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड धारक हैं और आप अपने ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी करते हैं, तो आपको सरकारी मजदूरी रेट कितना मिलना चाहिए.यह आपको पता होना बहुत आवश्यक है.क्योंकि आपको आपकी मेहनत का पूरा पैसा मिलना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन मजदूरी का काम नहीं मिलने से बहुत लोग काम की तलाश में शहर की तरफ चले जाते हैं. इसीलिए हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के रोजगार के लिए मनरेगा योजना 2005 को लागू किया था.जिसके अंतर्गत प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है.जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जॉब कार्ड धारकों को अपना परिवार चलाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. तो अब हम आपका ज्यादा समय न लेते हुए सभी राज्यों के सरकारी मजदूरी रेट के बारे में स्टेप by स्टेप आपको बताएंगे.जिसके द्वारा आप अपने ग्राम प्रधान से अपनी उचित मजदूरी प्राप्त कर सकें. आपका हक का पैसा आपको मिल सके. यदि आप अपने ग्राम पंचायत की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अर्थात मनरेगा की पेमेंट लिस्ट देखना चाहते हैं. तो हमारे द्वारा दिए हुए आधिकारिक लिंक पर जाकर आप यह प्राप्त कर सकते हैं. यहॉ क्लिक करे.

सरकारी मजदूरी रेट क्या है 2024

हमने नीचे MGNREGA मजदूरी रेट लिस्ट 2024 दी है. जिसमे हमने भारत के सभी राज्यो की मनरेगा मजदूरी की लिस्ट दी है. जिसमे आप अपने राज्य की प्रतिदिन की मजदूरी का रेट देख सकते है.

MGNREGA मजदूरी रेट लिस्ट 2024

राज्य के नामप्रतिदिन का मजदूरी रेट
आंध्र प्रदेश272.00 रूपए
अरुणाचल प्रदेश224.00 रूपए
असम238.00 रूपए
बिहार228.00 रूपए
छत्तीसगढ़221.00 रूपए
गौवा322.00 रूपए
गुजरात256.00 रूपए
हरियाणा357.00 रूपए
हिमाचल प्रदेशNon-Scheduled
झारखंड228.00 रूपए
कर्नाटक316.00 रूपए
केरल333.00 रूपए
मध्य प्रदेश221.00 रूपए
महाराष्ट्र273.00 रूपए
मणिपुर260.00 रूपए
मेघालय238.00 रूपए
मिज़ोरम249.00 रूपए
नागालैंड224.00 रूपए
ओडिशा237.00 रूपए
पंजाब303.00 रूपए
राजस्थान255.00 रूपए
सिक्किम
3 Gram Panchayats named Gnathang, Lachung and Lachen
236.00 रूपए
354.00 रूपए
तमिलनाडु294.00 रूपए
तेलंगाना272.00 रूपए
त्रिपुरा226.00 रूपए
उत्तर प्रदेश230.00 रूपए
उत्तराखंड230.00 रूपए
पश्चिम बंगाल237.00 रूपए
लक्षद्वीप304.00 रूपए
दमन और दीव297.00 रूपए
पुडुचेरी294.00 रूपए
दिल्ली  210.00 रूपए
जम्मू और कश्मीर244.00 रूपए
लद्दाख244.00 रूपए
रेट लिस्ट

F A Q

मनरेगा में कितने घंटे काम करना होता है ?

मनरेगा मे मौसम के हिसाब से समय के घंटे निर्धारित है,जैसे गर्मी के मौसम में गर्मी को देखते हुए सुबह 6.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक काम करने के घंटे निर्धारित है. इस अवधि में भोजन अवकाश का समय भी शामिल है.

Leave a Comment

mahjong slot

slot server thailand

starlight princess slot

slot bet 100 perak

bet 10 ribu

nexus slot

garansi kekalahan

https://siwscollege.edu.in/judi-bola/

joker123 slot

ceriabet

ceriabet

ceriabet