CIBIL सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करें?Credit Score Check Free.

CIBIL Score सिबिल स्कोर तीन अंको की ऐसी संख्या है जो व्यक्ति की लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है.सिविल स्कोर वह मानक स्कोर है जो किसी भी लोन लेने वाले या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है. यह आप की लोन की सम्भाबना को बड देता है. हाई सिबिल स्कोर रखने वाले व्यक्ति को लोन मिलना आसान होता है. अक्सर देखा गया है कि बैंक बिना सिबिल स्कोर देखें.किसी भी व्यक्ति को लोन या क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करते हैं.बैंक लोन लेने वाले व्यक्ति से सबसे पहले सिविल स्कोर पूछती हैं. इसी को ध्यान मे रखते हुए आज हम सिविल स्कोर फ्री में कैसे चेक करें इस पर चर्चा करेगे.  आपको किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता हो, जैसे व्हीकल लोन,हाउस लोन,क्रेडिट कार्ड इन सब के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना बहुत ही जरूरी है.सिबिल स्कोर मापने को 300 से 900 तक के स्कोर में जांचा जाता है.700 से कम स्कोर होने पर बैंक या एनबीएफसी कंपनियां लोन देने से मना करती हैं या फिर ज्यादा ब्याज चार्ज करती हैं.अक्सर देखा गया है जिनका सिबिल स्कोर खराब होता है.उन्हें बैंक लोन देने से इनकार कर देती हैं. सिबिल स्कोर चेक करने की समस्या हर व्यक्ति के सामने आती है.इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हमने यह आर्टिकल बहुत ही सरल भाषा में और स्टेप बाय स्टेप हम आपको बताएंगे कि सिविल स्कोर फ्री में कैसे चेक करें या Credit Score Check Free, आपको बता दें सिबिल स्कोर को ही बैंकिंग भाषा में क्रेडिट स्कोर भी कहते हैं.कम पढ़े-लिखी लोगों में यह भ्रांति होती है कि सिबिल स्कोर अलग है और क्रेडिट स्कोर अलग है.आपको बता दें सिबिल स्कोर क्रेडिट स्कोर एक ही चीज है. सिबिल स्कोर तीन अंक का वह अंक है जो कस्टमर की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में बताता है. इससे किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री का अर्थात उसके द्वारा लिए गए कर्ज या बिलों का पेमेंट करने में उसका कैसा रवैया रहा है. इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट स्कोर या सिविल तैयार होती है.जिसको चेक करने के लिए बैंक से लोन लेने वाले व्यक्ति से उसका सिविल मांगती हैं. जिस व्यक्ति का सिविल स्कोर 700 से ऊपर या 900 के जितने करीब होगा. उस कस्टमर को कर्ज लेने में या क्रेडिट कार्ड बनवाने में उतनी ही आसानी होगी. सिविल स्कोर को देश में चार क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से किसी भी एक के द्वारा जारी किया होना चाहिए. क्रेडिट रेटिंग जारी करने वाली एजेंसियां 1-CIBIL  2-EXPERIAN 3-HIGHMARK 4- EQUIFAX उपरोक्त सभी एजेंसियों में से CIBILसिविल की रिपोर्ट को ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है. इसी आधार पर क्रेडिट स्कोर को CIBIL SCORE सिबिल स्कोर भी कहा जाने लगा है. इन एजेंसियों के अलावा भी आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं. विभिन्न प्रकार APPS  पर भी जा कर आप सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.जिनमें मुख्य रूप से पेटीएम,फोनपे, गूगलपे पैसाबाजार.कॉम और विभिन्न प्रकार बैंकिंग सर्विस से संबंधित वेबसाइट पर जाकर भी आप क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते हैं.ज्यादातर ऐप और बैंकिंग मुफ्त में क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा देती है.सिविल की वेबसाइट https://www.cibil.com/freecibilscore पर भी आप अपना क्रेडिट स्कोर मुफ्त में चेक कर सकते हैं.सिविल अनेक प्रकार के सब्सक्रिप्शन प्लेन भी चलता है.जिनमें सिविल आपको कई प्रकार की सुविधा देता है जैसे समय-समय पर आपको सिविल अपग्रेड करने की सलाह भी शामिल है. क्रेडिट स्कोर फ्री में कैसे चेक करें.आज हम यहां पर आपको फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें या अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में कैसे चेक करें.विस्तार से और स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिसे फॉलो करके आप अपना और अपने जानने वालों का क्रेडिट स्कोर देख सकते हैं.जिससे आपको बैंकिंग संबंधी कार्यों में सहायता मिलेगी.हमारा मानना है कि आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं. जिन्हें बहुत सी बेसिक चीज नहीं मालूम है.जिसके कारण वह है.गलतफहमी के शिकार हो जाते हैं या कुछ होशियार लोगों द्वारा ठगे जाते हैं.ऐसे ही लोगों के लिए हमने यह आर्टिकल तैयार किया है.जिससे कि आम जन सामान्य को सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर पता करने में परेशानी ना होतो लिए बिना समय गवाई. हम आपको बताएंगे कि सिविल की वेबसाइट पर फ्री में कैसे क्रेडिट स्कोर चेक करें.इसके अलावा भी हम आपको बताएंगे कि कैसे बड़ी आसानी से आप अपना क्रेडिट स्कोर जान सकते हैं.तो सबसे पहले हम शुरू करते हैं.

Step1 CIBIL SCORE-

सिबिल स्कोर जानने के लिए सबसे पहले हमें सिविल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.जिसका लिंक हमने नीचे दिया है.सिविल की वेबसाइट पर जाने के बाद पेज के राइट कॉर्नर में सबसे ऊपर Get Your Free CIBIL Score पर क्लिक करना होगा. यह आपको पेड ऑप्शन पर ले जाएगा. आपको तो फ्री में सिविल चेक करना है.इसके लिए आपको फ्री ऑप्शन के लिए पेज को स्क्रॉल डाउन करना होगा. cibil1

Step 2 अकाउंट क्रिएट करना होगा

अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपना ईमेल आईडी नाम जो आपका यूजर नेम रहेगा,पासवर्ड,आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड,पासपोर्ट नंबर, आधार कार्ड, वोटर कार्ड जन्मतिथि, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.इस डिटेल को भरने के बाद आपको एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा

Step 3 अपनी पहचान वेरीफाई करनी होगी

इसके लिए आपको अपनी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपने जो मोबाइल नंबर दिया है, उस पर आपको एक ओटीपी जाएगा.उस ओटीपी को दर्ज करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें. cibil2

Step 4 में आप डैशबोर्ड पर जाएंगे

आपके एनरोलमेंट की पुष्टि होने की स्थिति को दिखाते हुए. आपको नई विंडो पर ले जाएगा.इसके लिए आपकी ईमेल पर एक ईमेल भी भेजा जाएगा. अब अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए गो टू डैशबोर्ड पर क्लिक करना होगा. Step 5 में सिविल स्कोर कैसे देखें आपको सिविल डॉट कॉम पर ले जाएगा. यहां आप फ्री में अपना सिविल स्कोर और सिविल रिपोर्ट देख सकते हैं. cibil3 एक बार अकाउंट बना लेने के बाद आप माय स्कोर डॉट cibil.com पर मेंबर लोगिन सेलेक्ट कर अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं.लोगिन करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. अगर आपको एक साल मे अपना सिबिल स्कोर दो बारा चाहिए तो सिविल के पेड प्लान को सब्सक्राइब करना होगा. जिसके लिए आपको सिविल के द्वारा दिए गए प्लान में से किसी एक प्लान को चुनना होगा.जिसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा.   बैंकिंग ऐप द्वारा भी आप क्रेडिट स्कोर या सिविल चेक कर सकते हैं.विभिन्न प्रकार के बैंकिंग ऐप जो बैंकिंग से संबंधित लेन-देन करते हैं.उन पर भी यह सुविधा दी गई है.वहां पर भी आप फ्री में अपना सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं,जैसे आप पेटीएम के ऐप में जाकर अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.इसी प्रकार से फोनपे की ऐप में जाकर भी आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं. FAQ- 1-पेटीएम,फोनपे, गूगलपे,पैसाबाजार.कॉम से कैसे सिबिल स्कोर चेक करे. Phonepe,Gpay, Paytm ya paisabazzar के ऐप मे जाकर बडी ही आसानी से cibil score चेक कर सकते है.

1 thought on “CIBIL सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करें?Credit Score Check Free.”

Leave a Comment

mahjong slot

slot server thailand

starlight princess slot

slot bet 100 perak

bet 10 ribu

nexus slot

garansi kekalahan

https://siwscollege.edu.in/judi-bola/

joker123 slot

ceriabet

ceriabet

ceriabet