किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2024,Kisan Credit Card Online Apply,KCC के लिए पात्रता एवं लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2024
kisan credit card online apply
किसान क्रेडिट कार्ड अभियान को सफल बनाने के लिए बैंक, पंचायत व जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं. Kisan Credit Card Online Apply के दुआरा सरकार का उद्देश्य इस योजना को Corruption Free बनाना है. किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं के मध्यम से भारत सरकार और देश की विभिन्न राज्य सरकारो दुआरा किसानो को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करा के किसानो की आय मे इजाफा करना है. जिससे किसानो की आर्थिक व सामाजिक स्थित बेहतर हो सके और किसान अच्छा जीवन जी सके. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Kisan Credit Card Online Apply कैसे करे,KCC के लिए पात्रता एवं लाभ क्या है. KCC बनवाने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है. कितनी जमीन पर कितना लोन मिलता है.इस योजना के फायदे और नुकसान क्या है. आदि पर विस्तार से चर्चा करेगे. जिसे फोलो करके आप भी इस योजना का लाभ ले सकते या अपने किसी परचित या किसी जरुरतमंद व्यक्ति की सहायता कर सकते है. KCC योजना में किसान को 3 लाख रुपये तक का लोन 4 फीसदी के ब्याज दर के हिसाब से मिल जाता है. और यदि किसान समय से लोन का भुगतान करता है. तो उसे 3 फीसदी की सब्सिडी भी मिलती है. इस स्कीम में 1.60 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है. इसमें किसान को collateral नहीं देना होता है.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 :-

केसीसी योजना के अंतर्गत देश के किसानों को उनकी जमीन के आधार पर एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है.जैसे नौकरीपेशा करने वाले व्यक्तियों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है.ठीक वैसे ही किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही है.जिससे किसानों को किसी प्रकार की खेती में लागत लगाने के लिए कर्ज न लेना पड़े और उन पर किसी प्रकार का कर्ज न हो और वह अपनी जिंदगी अच्छे से चल सके व अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सकें .क्योंकि देखा गया है कि किसान खेतों में लागत लगाने के लिए पैसे अधिक ब्याज पर ले लेते हैं.जिससे उन्हें बाद में अधिक पैसा देना पड़ता है इसी को देखते हुए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड प्रारंभ किया है.जिससे किसानों को खेती में लगाने के लिए कम ब्याज पर पैसा मिल जाता है और किसान की फसल का बीमा भी हो जाता है.पिछले कुछ समय से केसीसी के द्वारा पशुपालक और मछुआरों को भी शामिल किया गया है.केसीसी के द्वारा उनकी भूमि के आधार पर बैंक केसीसी बनता है.केसीसी बनवाने के लिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हमारे द्वारा दी गई जानकारी को फॉलो करते हुए.इस योजना के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.इसके लिए आपको इस आर्टिकल पर अंत तक बना रहना होगा और इसमें दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप केसीसी के अंतर्गत बिना किसी गारंटी के और वह भी 4% ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.क्योंकि सरकार द्वारा यह योजना किसानों की सहायता के लिए बनाई गई है

केसीसी कौन-कौन से बैक जारी करते है:-

किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देश के सभी बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है.इसके लिए किसान अपने किसी नजदीकी बैंक में जाकर इस सुविधा की विस्तार में जानकारी प्राप्त करके.किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और किसी जरूरतमंद की सहायता भी कर सकते हैं .जिससे की ग्रामीण क्षेत्र में कम पढ़े-लिखे लोग किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड KCC बना सके. किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को बैंक द्वारा पासबुक भी प्रदान की जाती है.जिसमें उनकी बेसिक जानकारी दर्ज की जाती है और एक फोटो लगाकर उसे प्रमाणित भी किया जाता है.पासबुक मे उनका नाम,पिता का नाम,पता,भूमि की डिटेल,लोन की वैलिडिटी आदि को दर्ज किया जाता है.

केनरा बैंक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

बैंक ऑफ़ आर्यावर्त

बैंक ऑफ़ इंडिया

पीएनबी

एक्सिस बैंक

ICICI BANK

KCC की ब्याज दरे:-

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गतबिना किसी गारंटी के किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है. समय पर लोन जमा करने पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है.

Leave a Comment

mahjong slot

slot server thailand

starlight princess slot

slot bet 100 perak

bet 10 ribu

nexus slot

garansi kekalahan

https://siwscollege.edu.in/judi-bola/

joker123 slot

ceriabet

ceriabet

ceriabet